पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के काजीचक मोहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला समेत चार बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि गली को ऊंचा करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों ने गली में सीमेंट का बोरा बिछा कर गली को ऊंचा कर दिया तथा पीड़ित पक्ष के घर से पानी निकलना बंद हो गया, जिसके चलते कहासुनी हुई और विवाद गहराता चला गया जो मारपीट में बदल गया। परिजन ने बताया कि पांच छह की संख्या में वे लोग आए और बुरी तरह से मारपीट करने लगे, जिसमें महिला समेत दो का सिर फट गया तथा एक व्यक्ति को मामूली चोटे आई है जिसके बाद इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।