पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद से महज 200 गज की दूरी पर काजीचक वार्ड संख्या 23 के सरकारी गड्ढे, जहां पर पहले इलाके के घरों का पानी इकट्ठा होता था, उस सरकारी जमीन पर स्थानीय दबंगों के द्वारा कब्जा करते हुए गड्ढे को बालू और मिट्टी से भर कर उस पर आलीशान मकान बनाए जा रहे हैं। मजे की बात यह है कि बाढ़ अंचल कार्यालय को जब इसकी जानकारी दी गई तो उस पर रोकथाम के बजाय जमीन को कभी सरकारी आम गैरमजरूआ बताया जाता है, तो कभी रेइती भूमि। अंचल कार्यालय के इस कारनामे को एसडीओ डॉ कुंदन कुमार के पास जब ले जाया गया, तो वे कागजात देखते ही भड़क गए और बाढ़ के हल्का कर्मचारी, आमीन और अंचलाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए 30 जून को सरकारी दस्तावेज के साथ अपना पक्ष रखने को कहा। कयास लगाया जा रहा है …