बाढ़। एक तरफ भारत स्वच्छता अभियान का दौर चल रहा है, तो दूसरी तरफ सड़क पर पड़ी गंदगी और कूड़े के ढेर तथा नाली से निकलने वाले बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। यह दृश्य है बाढ़ के वार्ड संख्या 9 एवं 23 का, जहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ देखने को जनप्रतिनिधि हैं, जबकि लोगों को गंदगी की परेशानियों के बीच छोड़ दिया है। सड़क के दोनो किनारे पड़ी गंदगी के बीच से हर दिन लोगों का आना-जाना बना रहता है और वे इसी बदबूदार स्थिति को झेलते हुए पार होते हैं। स्थानीय नागरिक ने बताया कि यहां पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और गंदगी दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। नाली की जाम की स्थिति है। तरह तरह के बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।