पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के गुलाबबाग स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड के कचरे में आग लगने तथा उससे निकलने वाले धुएँ से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे निकलने वाले हानिकारक धुएँ से पशु तथा आम आदमी को बीमार होने का खतरा बना रहता है।

हाँलाकि इसकी शिकायत मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी, बाढ़ द्वारा यार्ड में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी भेज दी गयी स्थानीय लोग नगरपरिषद के कर्मियों पर आरोप लगाते हैं तो वहीं कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि बार बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा काम किया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!