पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के गुलाब बाग चौक के पास ट्रक पर सामान रखने के बाद उसे बरसात से बचाने के लिए ट्रक पर चढ़कर प्लास्टिक बांधने के दौरान श्याम किशोर महतो नामक मजदूर ट्रक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। मजदूर को माथे में गंभीर चोटे लगी है।