पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के गुलाब बाग में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 अगस्त को होगा और उसी दिन से कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी। फिर 1 सितंबर से कुश्ती प्रतियोगिता 9:00 बजे सुबह से 2:00 बजे दोपहर तक चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि बिहार राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में 38 जिला से खिलाड़ी भाग लेंगे। जो इस कुश्ती प्रतियोगिता में जीतेंगे, वह नेशनल खेलने के लिए क्वालिफाइड होंगे। इससे यहां के लड़के-लड़कियों में उत्साह भरेगा तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।