पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के गुलाब बाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य छट्ठू साह के नेतृत्व में स्नेह मिलन सह बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाढ़ के कई पत्रकार एवं सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा एक बच्चे के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का अनावरण किया गया। बैठक में 28 फरवरी को वार्षिकोत्सव मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय कमिटी के सचिव अरविंद कुमार सिंह, एडवोकेट जयवर्धन, संघ के जिला प्रचारक मनोहर कुमार, चंदन कुमार, परदेसी भाई बाढ़, पत्रकार डॉ० अनिल कुमार, ब्रजकिशोर पिंकू तथा कृष्ण देव पंडित उपस्थित रहे। विद्यालय की सबसे खास बात यह है कि इस बार विद्यालय का एक होनहार बच्चा अपनी हाथों से मूर्तिकला का प्रदर्शन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई और सरस्वती पूजा के अवसर पर उसी प्रतिमा का पूजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बैठक में कहा कि न्यु एजुकेशन पॉलिसी के तहत यहां सारी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था की जा रही है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!