पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मंगलवार को बाढ़ गोला रोड स्थित राजद के चुनावी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक में राजद के मुंगेर लोकसभा उम्मीदवार कुमारी अनिता को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर घर-घर जनसम्पर्क को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर परशुराम प्रसाद ने कहा कि मुंगेर लोकसभा में अगड़ा और पिछड़ा की लड़ाई नहीं है। लेकिन अतिपिछड़ा समाज को काफी समय से उनकी भागीदारी को हाशिये पे रखा गया है।इसलिए इस बार यह समाज इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है।अब पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज जाग रहा है। मौके पर मिक्की भगत, नगर अध्यक्ष मो0 शाहिद नवाज़, कनक लता, सुनील कुमार राय, शशिभूषण प्रसाद, शिवशंकर गुड्डू, कैलाश पंडित, ब्रह्मचारी जी सहित दर्ज़नों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।