पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के जलगोविंद में सड़क पर घर से निकलने वाला नाले का पानी जमा होने से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा वे नाले के पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर है। स्थानीय नागरिक व जदयू के इब्राहिमपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मकेशर प्रसाद ने बताया कि जलगोविंद गांव के वार्ड नंबर 6 में जो सड़क है, जो हरनौत तक जाती है, उसपर नाले का पानी जमा हो गया है। यहां पर जो नाला बना हुआ है, वो दबंगों द्वारा भर दिया गया है। वहां पर कमजोर एवं गरीब लोगों की बस्ती है, जो बोल नही पाते और डरे सहमे रहते है। नाला जाम हो गया तथा पैन की उड़ाही भी नही की गई है। इन सब कारणों से सड़क पर पानी जमा हो गया है और अब डेंगू, मलेरिया के मच्छर उस पानी में पनप रहे हैं, जिससे लोगों के बिना बीमार होने का खतरा बन गया है। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को दे दिया गया है। इतना ही नहीं पांच छह माह पहले इस बात की लिखित शिकायत क्षेत्र के सांसद से की गई थी, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। नतीजा यह है कि सड़क पर घुटना भर पानी जमा है, गरीबों को देखने वाला कोई नही है और हम लोग उसी में आ जा कर रहे है। उन्होंने कहा कि 1 बार स्थानीय प्रशासन, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया था, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!