बाढ़ के दाहौर गांव के पास गुरुवार को एनएच 31 पर एक बेलगाम गति से जा रहे ट्रक ने पंडारक प्रखंड के सीडीपीओ तृप्ति सिन्हा के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे तृप्ति सिन्हा के वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन में बैठे एक अधिकारी के पांव जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया।
गनीमत यह रही कि पदाधिकारी बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के पर बाढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया। बता दें कि पंडारक प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तृप्ति सिन्हा सरकारी वाहन से कार्यालय जा रही थी।