पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या की घटना सामने आ रही है। अपराधी प्रशासन के लिए आजकल चुनौती बन चुका है। इसी क्रम में बाढ़ के वार्ड संख्या 22 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बाढ़ के बाजार समिति के पुराने गोदाम के पास की है, जहां घटना की सूचना पाकर मौके पर बाढ़ थाना की पुलिस पहुंच गई है। हत्या की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए तथा चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

मृतक के पास से एक देसी कट्टा और उसके हाथ में 2 जिंदा कारतूस पाए गए हैं। घटना किस कारण से घटी है और किसने इस घटना को अंजाम दिया है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। जबकि मृतक के परिजनों के घर में मातम पसर गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!