पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रात के 1:30 बजे के बाद पुरानी बाजार तेराहा स्थित स्थित वैष्णो धाम मंदिर में अज्ञात चोर मंदिर का दानपेटी तोड़कर उसमें पड़े सारे रुपए ले उड़ा। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के एक बजकर 37 मिनट में चोर मंदिर में घुसा, जो हाथ में खंती लिए हुए था, जिससे उसने ताला तोड़ा और ताला तोड़कर सारे पैसे निकालकर चंपत हो गया। हालांकि चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। बता दें कि वैष्णो धाम मंदिर बाढ़ पुरानी बाजार का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, जहां सैंकड़ों रुपए प्रतिदिन दान किए जाते हैं। स्थानीय लोगों से यह पूछे जाने पर कि कितने रुपए की चोरी चोर ने की है, बताया गया कि उसमे कितना रुपया था, इसका अंदाजा नहीं है, क्योंकि रुपए गिने नही गए थे। इस मामले की सूचना बाढ़ थाने को आज लिखित रूप में दी गई है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। यह दुःखद बात है कि अब चोर धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले चोरों ने बनारसी घाट दुर्गा मंदिर और सवेरा मोड़ के पास स्थित बजरंग बली के मंदिर में भी चोरी की थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!