पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के पुरायबाग में शौचालय की टंकी में फंसकर चार मजदूरों की मौत के बाद गुरुवार को बाढ़ थाना में मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मकान मालिक अरुण कुमार, पिता- वाल्मीकि राम, ग्राम- पुरायबाग, थाना- बाढ़, जिला- पटना पर यह आरोप लगाया गया है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के जान बूझकर मजदूरों को काम करने के लिए शौचालय की टंकी में भेज दिया गया था। टंकी के अंदर घुसने से पहले किसी भी प्रकार की सुरक्षा से संबंधित जांच पड़ताल नही की गई। दूसरी तरफ टंकी के अंदर फंस जाने के बाद भी तुरंत बाहर निकलने का कोई पुख्ता इंतजाम भी नही किया गया, जिसके कारण चारों मजदूर अंदर फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस बाबत बाढ़ थाना में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें कि बुधवार को नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में चार मजदूर सेंट्रिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसे थे, जहां बताया जाता है कि टंकी में ही दम घुटने से चारों की मौत हुई है। हालांकि पुलिस को जानकारी मिलने पर रेस्क्यू तथा मेडिकल टीम भी वहां भेजी गई थी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम द्वारा दीवार को ड्रिल कर और काटकर चारों के शव को बाहर निकाला गया था।