पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रखंड कार्यालय में राजस्व अधिकारी सह अंचलाधिकारी बाढ़ के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राजस्व अधिकारी के द्वारा बाढ़ अंचल के भटगांव पंचायत के लोगों से जमीनी समस्याएं सुनी तथा लिखित रूप में भी शिकायत पत्र प्राप्त किया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हमारी कोशिश है कि प्रखंड या अंचल स्तर पर ही जमीनी समस्याओं को सुलझा लिया जाये। वहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि अंचल कार्यालय के आसपास बिचौलिए एवं अवांक्षित तत्वों का जमावड़ा रहता है उसको लेकर आप क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो उसकी जांच की जायेगी। इस अवसर पर बीडीओ बाढ़ डॉ0 नवकंज कुमार, बीपीआरओ प्रियंका पारुल, राजस्व कर्मचारी, अंचल कर्मी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।