पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 97वीं जयंती के पूर्व दिवस पर चंद्रशेखर विचार मंच द्वारा बाढ़ के प्रोग्रेसिव स्कूल के सभागार में वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच के संस्थापक प्रेम शंकर सिंह चौहान ने संयोजन किया, जबकि अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कुमार ने संचालन किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीराम कथावाचक मंगलमूर्ति जयराम जी महाराज, विशिष्ट अतिथि दंत चिकित्सक सह जदयू नेता डॉ कौशलेंद्र कुमार व डॉ सरिता सिंह ने किया। मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्य बाढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, किसानश्री सत्येन्द्र सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार, डॉन बॉस्को इंग्लिश स्कूल अथमलगोला के निदेशक कृष्णा लाल सहित दर्जनों प्रतिभागी मौजूद थे।