पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बिहार दलित विकास समिति बाढ़ के तत्वावधान में बिहार दलित विकास समिति के कार्यालय परिसर में दलित युवाओं के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अंबेडकर युवा मंच का यह चौथा अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित एवं तस्वीर पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राज्य युवा समन्वयक विरेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलशन कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी वीरू कुमार ने अपने संबोधन में संगठन के लक्ष्य, उद्देश्य तथा गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला तथा कहा कि शैक्षणिक विकास, स्वरोजगार, सरकारी कृषि योजनाओं की भी सम्पूर्ण जानकारी युवाओं के लिए अतिआवश्यक है। इसके लिए उच्च स्तरीय शिक्षा की प्राप्ति से ही यह सफल हो जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 200 युवक युवतियों ने भाग लिया। मंच संचालन का कार्य श्रुति कुमारी, रजनी कुमारी एवं अंजली कुमारी ने बारी बारी से किया।