पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेढना पश्चिमी पंचायत की पूर्व महिला मुखिया के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मुखिया कार्यकाल में प्राइवेट रूप से रहने वाला ड्राइवर के द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूली करने के साथ-साथ कई सोने के गहने जेवरात भी लिया जाता था। ड्राइवर का नाम विकास कुमार बताया जाता है, जो नौबतपुर का निवासी है, जिसे बाढ़ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक महिला के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस हर बिंदु पर पूछताछ कर रही है।