पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के भंटगांव निवासी एक महिला अज्ञात ट्रेन में चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गई। इस घटना में महिला के दोनो पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके बाद उसे मोकामा रेल पुलिस के द्वारा उसे रविवार की सुबह लगभग 8 बजे प्राथमिक उपचार के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल महिला का नाम 30 वर्षीय रजनी कुमारी बताया जाता है, जो बाढ़ के भटगांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी बताई जा रही है।