पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के भगवतीपुर करमौर गांव में स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में छठ व्रतियों के बीच सूप एवं नारियल का वितरण कॉंग्रेस नेता व समाजसेवी सत्येंद्र बहादुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में छठव्रती सूप एवं नारियल लेने वितरण स्थल पर पहुँचे। सत्येंद्र बहादुर ने बताया कि पिछले तेरह वर्षों से छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच सूप एवं नारियल का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर व्रतियों के बीच छठ पूजा सामग्री के वितरण करने से उन्हें परम सुख और आनंद की प्राप्ति होती है तथा उनके हृदय को सुकून मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर माता की कृपा रही तो आने वाले समय में भी यह परंपरा चलती रहेगी। इस अवसर पर राजद कार्यकर्ता रविरंजन सोलंकी के साथ कॉंग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!