पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के भटगांव रोड स्थित बाढ़ जदयू संगठन जिला के कार्यालय कर्पूरी सभागार में गुरुवार के दिन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीएलए 2 एवं बूथ कमिटी की समीक्षा की गई। बैठक में बाढ़ के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पटना प्रमंडल 2 के प्रभारी, प्रदेश के महासचिव सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी के द्वारा किया गया।
बैठक में ये कहा गया कि सभी बूथ कमिटी एवं बीएलए 2 की सूची 20 तारीख तक सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों के द्वारा अपने अपने प्रभारी को उपलब्ध करा देंगे। वहीं एनडीए गठबंधन के कार्यों को बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार करने तथा एनडीए प्रत्याशियों को आगामी चुनाव में जीत दिलाने का भी संकल्प लिया। मौके पर पटना प्रमंडल 2 के प्रभारी एवं प्रदेश के महासचिव प्रो संतोष दास, जिला प्रभारी इंजीनियर शैलेंद्र मंद, प्रदेश सचिव राहुल खंडेलवाल, प्रदेश महासचिव प्रोफेसर शंकर सिंह, बाढ़ नगर अध्यक्ष देवराज शर्मा, बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार, मोकामा नगर अध्यक्ष मनोज पटेल, पंडारक प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश कुमार, ब्रजेश प्रियदर्शी, बेलछी आदि मौजूद रहे।