बाढ़। बाढ़ के मलाही गांव में बिहार दलित विकास समिति के द्वारा इलाके के सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जहां चयनित छात्र-छात्राओं को प्रभारी के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अंबेडकर विकास मिशन के सदस्य धीरज कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान बिहार दलित विकास समिति के प्रभारी इतवारी कुमार ने बताया कि दलित समाज के बच्चों के उत्थान एवं शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कई सम्मानित सदस्य सहित शिक्षक राजू कुमार,आनंद कुमार, प्रकाश कुमार, राजाराम भारती, वीरू कुमार, नवीन कुमार एवं आशा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।