पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा संगठन जिला कार्यालय में मुंगेर लोकसभा प्रवास योजना के तहत कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता बाढ़ संगठन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा की गई। इस अवसर पर बाढ़ संगठन जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, भाजपा के वरीय नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह तथा कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बूथ कमिटी, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी योजना सहित कई संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर लोकसभा के प्रदेश प्रभारी तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा शामिल रहे। उन्होंने बैठक में उपस्थित कोर कमेटी के सभी सदस्यों को संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को बताया। उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रवास योजना भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संचालित कार्यक्रम है, जिसके तहत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। उसी के तहत मुंगेर लोकसभा जीतने का जो रोडमैप है, उसे मिलकर तैयार करेंगे और लोकसभा जीतने की दिशा में सकारात्मक कार्य प्रारंभ करेंगे। इस मौके पर मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, लोकसभा प्रभारी प्रकाश भगत, लोकसभा संयोजक संजय कुमार, रितेश कुमार सिंह, लखीसराय जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, मुंगेर जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा के वरीय नेता डॉक्टर सियाराम सिंह, प्रियरंजन कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।