पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार सह समाज सेवी हेमंत कुमार की संयोजन में मेधा आश्रम स्कूल में जीवन की सफलता में गीता का योगदान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अवकाश प्राप्त अधिकारी अवधेश कुमार ने बच्चों को वित्तीय बचत की आदत डालने पर बल दिया। वहीं विद्यालय के संस्थापक सह प्राचार्य कौशल कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक गोपाल प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता गीता मर्मज्ञ सह वरिष्ठ रंगकर्मी ललन प्रसाद शर्मा ने गीता के सार-तत्व को उपस्थित वकीलों एवं शिक्षकों के बीच साझा किया तथा कार्यक्रम के अंत में शिक्षक विजय शंकर गिरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर संगोष्ठी का समापन किया।