पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के राणा बिगहा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। लेकिन शनिवार को लगभग साढ़े 12 बजे ग्रामीणों द्वारा मजदूरों को काम करने से रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। मानक के हिसाब से कार्य नही होने से यह भवन जल्द ही धाराशाई हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इसमें घटिया ईंट तथा खराब बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए काम को रोका गया है। एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि निर्माण कार्य का जिम्मा केवल मिस्त्री और मजदूर पर छोड़ दिया गया है। निर्माण स्थल पर न तो इंजीनियर आता है और न ही संवेदक। मिस्त्री जैसे तैसे काम कर रहा है। इस बाबत ग्रामीणों में आक्रोश भी दिख रहा है। हालांकि निर्माण स्थल पर अभी तक किसी प्रकार का डिस्प्ले बोर्ड नही लगाया गया है, जिससे पारदर्शिता का पता नही चल पा रहा है कि कितनी लागत से इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है तथा इसकी समाप्ति का समय क्या है। इस संबंध में बातचीत करने के लिए इंजीनियर तथा संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

By LNB-9

error: Content is protected !!