पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण 23.38 करोड़ की लागत से किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बाढ़ स्टेशन प्रबंधक जी०पी० सिंह ने बताया कि इसके तहत स्टेशन के दोनो तरफ पुल का निर्माण कराया जाएगा, 4 एस्केलेटर लगाए जायेंगे, लिफ्ट लगाए जायेंगे, 2 वेटिंग हॉल, टॉयलेट, कंप्यूटरीकृत आरक्षण गृह, तथा अन्य कई तरह की सुविधाएं जो विश्वस्तरीय होगी, उपलब्ध कराए जायेंगे।
दानापुर डिवीजन में कुल 13 अमृत स्टेशन का चुनाव किया गया है, जिसमें एक बाढ़ भी है। इस बाबत तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके लिए 6 अगस्त को बाढ़ स्टेशन परिसर में अमृत महोत्सव के आयोजन के तहत इसकी आधारशीला रखी जायेगी।