पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के लदमा निवासी व मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की रिहाई के बाद बाढ़ पहुंचे, जहां जगह जगह पर समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहीं बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के पास समर्थकों द्वारा पुष्प माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर अनंत सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बता दें कि जेल से रिहाई के बाद वे अपने दोनो बेटों के साथ बाढ़ पहुंचे, जहां समर्थकों से मिलने के बाद वे बड़हिया महारानी मंदिर पूजा पाठ करने के लिए रवाना हो गए। बता दें कि एके 47 सहित एक अन्य मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद थे। माननीय उच्च न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में इन दोनो मामले में उन्हें बरी कर दिया था। उसके बाद जेल से रिहा होने के बाद वे सीधे बाढ़ पहुंचे, जहां समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सूत्रों की माने तो वे बड़हिया में पूजा अर्चना करने के बाद मोकामा में अपने समर्थकों के साथ भोजन इत्यादि करेंगे। उसके बाद वे अपने पैतृक गांव लदमा लौट जायेंगे।