पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के महमदपुर गांव के रहने वाले गौरव चौहान का भारतीय रग्बी पुरुष टीम में चयन हुआ था। रविवार को गौरव चौहान बाढ़ पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूल और मालाओं से उन्हें लाद दिया। वहीं ढोल-बाजा और भारत माता की जय के नारे से बाढ़ स्टेशन गूंजने लगा। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। वहाँ से गौरव चौहान ने उमानाथ मंदिर की ओर प्रस्थान किया, जहां पहुँचकर उन्होने पुजा-अर्चना की।
19 नवंबर से 25 नवंबर तक कोलकाता के रवीन्द्र सरोबर स्टेडियम में साउथ एशिया रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।जिसमें भारत की टीम विजयी रही। भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 86-0 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबले में बिहार के गौरव ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 20 अंक अर्जित किए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ज्ञात हो कि भारतीय टीम का कैम्प भुवनेश्वर,ओडिशा में एक महीने तक लगा था।जिसमें देश के कई राज्यों से 60 खिलाड़ियों का चयन हुआ था,उसके बाद भारतीय टीम में कुल 26 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें बिहार के गौरव कुमार शामिल थे। ये बाढ़ के लिए काफी गौरव का पल हैं।
उनके उपलब्धी पर मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास बिहार सरकार, संजय मयूख, विधान परिषद सदस्य सह अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण शिर्षत कपिल अशोक,रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दिए। वंदना कुमारी,राणा प्रताप सिंह, मधुलीका तिवारी ने पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किए ।