पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के लंगरपुर निवासी स्वर्गीय अभय सिंह के पुत्र ज्ञान प्रकाश ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में पूरे भारत में 10वां रैंक लाकर अपने शहर बाढ़ के साथ साथ अपने गुरु एवं माता पिता का नाम रौशन किया। बता दें कि ज्ञान प्रकाश चार भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा है। ज्ञान प्रकाश ने परीक्षा में 300 अंक में से कुल 288 अंक प्राप्त किया। उसका सैनिक स्कूल नालंदा में एडमिशन के लिए चयन किया जा चुका है। उनकी सफलता से उनके माता पिता, उनके गुरु तथा बाढ़ के लोगों में भी खुशी का माहौल है। पिछले एक साल से ज्ञान प्रकाश मां शारदे विद्या भारती, पंचशील नगर के प्रधानाचार्य रंजीव रंजन सिन्हा उर्फ पप्पू सर के नेतृत्व में पढ़ाई कर रहा था। यह बात गौर करने वाली है कि रंजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में पढ़ने वाले कुल 32 बच्चे ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में प्रतिभागी बने थे, जिनमे से सभी को सफलता हासिल हुई। उनमें से 13 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें 260 प्लस अंक प्राप्त हुए है। फिलहाल जहां सफल बच्चों के माता पिता में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाइयां भी दी जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!