पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के सादिकपुर निवासी मदनजीत कुमार के सुपुत्र शशांक कुमार ने नीट के एग्जाम में शानदार सफलता अर्जित कर बाढ़ तथा अपने परिवार के नाम को गौरवान्वित किया। बता दें कि शशांक कुमार ने 720 में से शानदार 695 अंक अर्जित किया। इस शानदार सफलता के बाद जहां परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है। बता दें कि नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। शशांक कुमार जी प्राथमिक शिक्षा दीक्षा नोट्रेडम एकेडमी में हुई थी, उसके बाद वह पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। बता दें कि उनके परिवार के कुछ सदस्य मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं।