पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वलीपुर स्थित सामुदायिक भवन में राजद नेता नीरज सिंह के नेतृत्व में आम लोगों के साथ एक बैठक एक गई। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन जिला बाढ़ इकाई को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम लोगों से बातचीत की गई। इस अवसर पर राजद नेता नीरज सिंह ने कहा कि बाढ़ विधानसभा से आगामी चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार को जिताने के लिए सारे के सारे एकजुट हो और तेजस्वी प्रसाद यादव को आगामी मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करें।

By LNB-9

error: Content is protected !!