पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ वाजिदपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय से एलकेजी का एक बच्चा शिवम कुमार का अपहरण हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार 9:00 बजे सुबह में स्वर्ण व्यवसाई सुनील कुमार (सत्यम ज्वेलरी) अपने बच्चे शिवम कुमार को स्कूल गेट पर छोड़ कर गए थे। दोपहर को जब बच्चे के पिता स्कूल में बच्चे को खाना देने गए तो पता चला कि उनका बच्चा वहां नहीं है। पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी बच्चे ने बताया कि जब शिवम के पापा उसे गेट पर छोड़कर गए, उसके बाद वह अंदर आया था, लेकिन एक व्यक्ति, जो पीला शर्त पहने तथा कांधे पर गमछा रखे हुए थे, वह उसे इशारे से बुलाया और बोला कि तुम्हारे पापा दुकान पर बुला रहे हैं। उसके बाद शिवम उस व्यक्ति के पास गया, उसके बाद वह वापस नही आया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को ले जाने वाले का तस्वीर कैद हो गई है।
बच्चे के नहीं मिलने पर बच्चे के पिता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। ASP भारत सोनी ने बताया कि अभी तक ये लग रहा है कि कोई उस बच्चे को जानने वाला व्यक्ति ही उसे ले गया है। इसपर पूरी प्रक्रिया के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। हाँलाकि पुलिस का कहना है कि सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं बच्चे के पिता एवं उस प्रत्यक्षदर्शी बच्चे को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है। अपहरण की आशंका को देखते हुए पटना के रूरल एसपी इमरान मसूद तथा सीनियर एसपी राजीव मिश्रा बाढ़ पहुंच चुके हैं तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बच्चे को ले जाने वाले की पहचान की जा रही है। बताया जाता है कि तीन व्यक्ति मिलकर आए थे, जिन्होंने बच्चे को सीएनजी ऑटो में बिठाकर बच्चे को उत्तर दिशा की ओर ले गए।
सूत्रों की माने तो बच्चे के पिता सुनील कुमार से फोन पर 20 लाख रुपए फिरौती की भी मांग की गई है। मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गई है तथा हर जगह छापेमारी की जा रही है। इस घटना से बाढ़ के अभिभावकों में दहशत का माहौल बन गया है। छुट्टी के समय इस कारण अपने अपने बच्चों को ले जाने के लिए स्कूल के गेट पर अभिभावकों की भीड़ लग गयी थी। वहीं लोगों में हड़कंप मचा हुआ है एवं चारो ओर दहशत का माहौल है।