पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के वाजिदपुर स्थित सिटी पैलेस में जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला बाढ़ के किसान प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक की गई। किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुआई में बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने की है। कार्यक्रम का संचालन किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रद्युमन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही साथ इन योजनाओं को गांव-गांव तथा जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। वहीं नुक्कड़ सभाओं के द्वारा सभी पंचायतों एवं गांव में केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद, प्रदेश महासचिव प्रो० शंकर सिंह, प्रदेश सचिव राजीव लोचन शर्मा, तथा जनता दल संगठन के कई तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।