पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तथा विद्युत विभाग द्वारा शिरकत की गई। अपने-अपने मामले को लेकर सैंकड़ों की संख्या में लोग लोक अदालत पहुंचे, जहां ऋण संबंधी मामलों का निपटारा बैंकों के द्वारा किया गया। वहीं विद्युत बिल संबंधी मामलों का निपटारा विद्युत विभाग के द्वारा किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बाढ़ के मैनेजर ने बताया कि आज इस लोक अदालत में कुल 75 अकाउंट के मामले निपटा दिए गए, जिसका 5 प्रतिशत लोगों से जमा करा लिया गया है। वहीं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बाढ़ के रूरल पदाधिकारी किशन कन्हैया ने बताया कि कुल 50 अकाउंट के मामले आए है, जिसमें 20 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले केसीसी लोन के थे। आपको बता दें कि हर दूसरे या तीसरे महीने के आरंभ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।