पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। खेल दिवस के अवसर पर बाढ़ के संत जोसेफ हाई स्कूल के मैदान में अंतरजिला हैंडबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पटना, बरबीघा और बाढ़ सहित कई स्कूलों के खिलाड़ी टीम ने हिस्सा लिया। हैंडबॉल के फाइनल मैच में मैदान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शेरपुर पटना की टीम ने बरबीघा को 10-4 से हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बाढ़ की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी टीमों के कोच सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।