पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ के सती स्थान में नगर परिषद का रशीद काटने वाले एक युवक हर्ष पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के साथ कुछ लोगों द्वारा मार-पीट की गयी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा उसके गले से सोने का चैन एवं नगर परिषद का रसीद काटने का जमा पैसा 3500 रुपये छीन लिया। इस बात की सूचना जब बिट्टू के चाचा आशुतोष को मिली तब वह बचाने के लिए गये। जलती हुई लकड़ी के चेला से उन्हें भी मारपीट कर ज़ख्मी कर दिया गया। इस बाबत बाढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!