पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सबनीमा के उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नीरज कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर पूरे अनुमंडल का नाम रोशन किया है। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधि उनके माता पिता को एवं उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि उसके माता पिता बेहद गरीब है, परंतु नीरज की पढ़ाई में रुचि देखकर माता पिता उसके लिए खर्चे जुटाते थे। पिता का नाम सोमर रजक है, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं, वहीं नीरज की माता घरेलू महिला है, जो काम संसाधन में अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हैं। अथमलगोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माधुरी द्विवेदी ने बताया कि विभाग के द्वारा नीरज को सम्मानित किया जाएगा। वहीं नीरज ने आगे इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!