पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद् क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय सलेमपुर में काफी दयनीय स्थिति में कक्षा का संचालन किया जाता है। इस स्कूल में मात्र दो कमरे हैं, जिसमें से एक कमरे में रसोई तथा विद्यालय का कार्यालय है, वहीं केवल एक कमरे में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की शिक्षा दी जा रही है, जिससे पठन पाठन के कार्य में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें होती है। इतना ही नहीं इस विद्यालय में एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यहां के छात्र छात्राओं को बगल के दूसरे विद्यालय में जाना पड़ता है। वहीं भवन की स्थिति भी जर्जर है। प्रभारी प्रधानाध्यापक तनिक कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बीईओ यानी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग पटना के उच्च अधिकारियों के पास भी पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है।