पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। हाल के दिनों में अपराधियों पर पुलिस नियंत्रण करने में नाकामयाब रही है। इसी क्रम में आज फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर इलाके में सनसनी मचा दी है। बाढ़ के प्रौस इलाके सविता सिनेमा हॉल के पास, जहां पर घनी आबादी के साथ साथ हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है, उसी जगह स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से चार नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्सी हजार रुपए की लूट कर ली। बैंक कर्मी गौतम ने बताया कि चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए तथा पिस्टल सटाकर कैश लूट लिए और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कैश क्लोज करने जा रहे थे। गार्ड भी नही था। उसी दौरान यह घटना घटी। लूटी गई कुल राशि 80 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले की सूचना बाढ़ थाना की पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी गई है। वहीं पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि लुटेरों को द्वारा सभी को बंधक बनाते हुए कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद कैश काउंटर से कैश लूट कर फरार हो गए। अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना आज शाम पौने पांच बजे की बताई जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!