पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में मंगलवार को रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाढ़ रेलवे स्टेशन प्रबंधक जी पी सिंह ने की। इस बैठक परामर्शदात्री समिति के मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह राजू, संतोष कुमार, मोकामा के सीटीआई मनोहर पासवान आदि शामिल हुए। बाढ़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिए बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें प्लेटफार्म के हावड़ा छोर पर स्टेशन बाजार और बुढ़न्नीचक गांव के लोगों को आने जाने हेतु ऊपरी पैदल पुल के निर्माण, गेट संख्या 54 पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों के आने जाने के किए पैदल ऊपरी पुल तथा बाढ़ स्टेशन पर राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस, हावड़ा हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस, एवं पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव करने हेतु चर्चे शामिल है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्ती को बढ़ाए जाने तथा स्टेशन पर साफ सफाई में सुधार करने जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की गई।