पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बाढ़ स्टेशन रोड बाजार में भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से हो रही बारिश के बाद जैसे ही कुछ समय के लिए दोपहर में बारिश रुकी, एकाएक वाहनों का हुजूम निकल पड़ा, जिससे स्टेशन बाजार में पूरी तरह से जाम लग गया। जाम की स्थिति में पैदल यात्री तथा वाहनों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार कवायद की जा चुकी है, लेकिन अभी तक यहां के लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाया है। जाम की मुख्य वजह सड़कों पर फल तथा सब्जी वाले का ठेला लगना है। सैंकड़ों की संख्या में ठेले पर फल तथा सब्जी बेचने वाले सड़क पर अतिक्रमण कर लेते हैं, जिससे वाहनों के आने-जाने का रास्ता संकड़ा हो जाता है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।