पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के स्टेशन रोड स्थित एलआईसी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार प्रदेश के सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व वरिष्ठ जदयू नेता इरशादुल्लाह, पटना प्रमंडल के प्रभारी जितेंद्र पटेल, मोकामा विधानसभा प्रभारी पवन चंद्रवंशी, जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर कौशलेंद्र, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मंच संचालन का कार्य संजय यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आने वाले बाढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती हेतु चर्चा की गई। बाढ़ विधानसभा सीट को लेकर प्रश्न पूछे जाने पर बिहार प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने कहा कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र का सीट जदयू होगा या बीजेपी, ये शीर्ष नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तय करेंगे। वो जिनको यहां का उम्मीदवार बनाकर भेजेंगे, चाहे कोई भी हो, उनको हमारा समर्थन मिलेगा।

बाढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा संजय सिंह के द्वारा किए जाने पर उन्होंने कहा कि स्वयं घोषणा करने में क्या रखा है? मेरा भी मन है कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े। और भी अन्य जदयू कार्यकर्ता के मन में यह बात उठ रही होगी, इसलिए ये मायने नहीं रखता है। अंतिम निर्णय नीतीश कुमार जी का होगा।

इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों का माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर विजेंद्र पंडित, राणा उदय सिंह, रवि सिंह चौहान सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!