पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शुभम कुमार, एडीजे प्रथम राजीव कुमार, एसीजेएम सह ताल्लुका सचिव राजीव रंजन एवं न्यायिक दंडाधिकारी समीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर राजीव कुमार ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि लोक अदालत में मामलों का निष्पादन सौहार्दपूर्ण वातावरण में एवं आपसी समझौता के आधार पर किया जाता है। इसके साथ ही लोक अदालत के निर्णय का कहीं भी अपील नहीं होता, जिससे पक्षकार को बहुत राहत मिलती है। वहीं आज के इस लोक अदालत में काफी संख्या में पक्षकार उपस्थित होकर समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन कराया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के ऋण, बीएसएनएल के 384 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें एक करोड़ 22 लाख 60 हज़ार 11 रुपए के सेटलमेंट अमाउंट का भी निष्पादन किया गया। वहीं दूसरी तरह विद्युत फौजदारी समेत विभिन्न प्रकार के 182 मामलों का भी निष्पादन किया गया।