बाढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार के दिन छापेमारी करते हुए बुढनपुर गांव मे मारपीट करने एवं दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने वाले 55 वर्षीय युगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अगवानपुर पंचायत के मोकिमपुर गांव निवासी हनुमान यादव को मारपीट मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की कवायद तेज कर दी गयी है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर फरार वारंटी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!