पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ पुलिस भवन निर्माण कार्यालय के अधिकारियों ने बाढ़ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार से मुलाकात की और बाढ़ थाना के जर्जर एवं अंग्रेजों के जमाने से बनाए गए थाना परिसर को नए मॉडल के तहत थाना बनाए जाने के लिए जमीन की मापी भी करना शुरू किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना पुलिस भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों ने थाने भवन के निर्माण के लिए थाना परिसर के सभी जमीन का मुआयना किया, जहां थाना परिसर बनाए जाने के साथ ही अत्याधुनिक हाजत भी बनाए जाएंगे। साथ ही पुलिसकर्मियों को रहने के लिए आवासीय व्यवस्था भी होगी, जिसके लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है। यह भवन करीब एक से डेढ़ साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!