पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना के शहरी गांव के पासवान टोला इलाके में सोमवार की संध्या दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें सौरव कुमार नामक युवक का माथा फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पाकर बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पंकज कुमार और सौरव कुमार को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मारपीट की घटना के दौरान करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की गई है। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जानकारों की मानें तो ढकवाहा चक गांव के कुछ लोगों से शहरी गांव के लोगों का पूर्व में झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।