पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक ही परिवार के सात महीने के अंदर दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या के मामले में मृतक के पिता अदालत दास तथा अकबरपुर के वासियों ने अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस की विफलता पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बाढ़ के विधायक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एस एस पी पटना एवं पुलिस महानिदेशक पटना को पत्र लिख कर एक लिखित आवेदन भेजा है। बात दें कि बाढ़ थाना कांड संख्या 522/2022 तथा बाढ़ थाना कांड संख्या 182/2023 दर्ज कराई गई थी। अदालत दास का कहना है कि पुलिस मामले में शिथिलता बरत रही है इससे न्याय मिलने में देरी हो रही है। इसलिए आला अधिकारियों से पत्र के माध्यम से गुहार लगाई गई है साथ ही उन्होंने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।