पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत के जल गोविंद गांव निवासी कारू महतो उर्फ मरकरी के ऊपर बाढ़ थाना में करीब आधा दर्जन गंभीर मामले लंबित थे, जिसको लेकर पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई थी, पर बार-बार मरकरी के द्वारा पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचा जा रहा था। पुलिस के दबिश के बाद मरकरी ने सोमवार के दिन बाढ़ व्यवहार न्यायालय कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मरकरी की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है।

By LNB-9

error: Content is protected !!