पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गंगा पार दियारा निवासी एक विधवा महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़िता जितनी देवी के द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि शाम के वक्त वह अपने घर पर बैठी थी, इसी बीच आरोपी ने लाठी और लोहे के रड से उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। जब उनकी मां उन्हें बचाने के लिए दौड़ी, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।