बाढ। बीती देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ में शादी में नाच रहे 18 वर्षीय युवक आकाश कुमार को गोली लग गई। आनन फानन में उसके दोस्तों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। गोली कैसे लगी, किसने चलाई या खुद से लग गई? यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार युवक मोकामा के प्रहलादपुर गांव से बारात में बाढ़ के उमानाथ आया हुआ था, इसी दौरान घटना हुई।

By LNB-9

error: Content is protected !!