पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक नाबालिग का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत नाबालिग के परिजनों द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आवेदन के अनुसार उसकी साढ़े 13 वर्षीय पुत्री घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तब परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के क्रम में पता चला कि नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के एक युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर ले भागा है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।
